भरगामा : अररिया से सुपौल स्टेट हाइवे पर रेशमलाल चौक के समीप सोमवार को एक तेज गति ट्रक व ट्रैक्टर में भिड़ंत हो गई। इस घटना में ट्रैक्टर व ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये। हालांकि दोनों वाहनों पर सवार लोग बालबाल बच गये। ट्रक अररिया से भपटियाही की ओर जा रही थी। घटना के बाद ग्रामीणों ने रेशम लाल चौक के समीप मुख्य मार्ग को जाम कर दिया, लेकिन भरगामा व रानीगंज थाना पुलिस के हस्तक्षेप पर स्थिति सामान्य हो गयी।
0 comments:
Post a Comment