फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत परवाहा गांव में बुधवार देर रात एक शादी समारोह में गोली चलने से गांव के ही तीन व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गए, जिनमें 60 वर्षीय सगम लाल बहरदार ने इलाज के लिए पूर्णिया जाते वक्त दम तोड़ दिया। एक घायल का इलाज पूर्णिया व दूसरे का फारबिसगंज में चल रहा है। गंभीर रूप से जख्मी परवाहा निवासी नंदू बहरदार तथा हरेन्द्र मिश्र उर्फ लड्डू मिश्र की हालत स्थिर बतायी जाती है। सूचना मिलने पर फारबिसगंज पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू की। गोली चलने के कारणों की स्पष्ट जानकारी नही मिल सकी है।
इधर, फारबिसगंज एसडीपीओ विकास कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया पता चला है कि बरात के दरवाजा लगने के दौरान खुशी मनाने के नाम पर कई राउंड गोलियां चलाई गई।
इधर, घायल नंदू बहरदार के अनुसार गांव के ही दो युवकों द्वारा पुराने विवाद को लेकर शादी की भीड़-भाड़ का फायदा उठा हत्या करने की नीयत से उन पर गोली चलाई गई।
ज्ञात हो कि परवाहा में सुभाष झा उर्फ टून्नू झा की पुत्री की शादी को लेकर रानीगंज के टेढ़ी पसरा गांव से नरेन्द्र मिश्र के बेटे की बारात पहुंची हुई थी।
0 comments:
Post a Comment