भरगामा (अररिया) : भरगामा थाना पुलिस ने हत्या मामले में वांछित कौवा ऋषि को सिरसिया कला गांव से मंगलवार की संध्या नाटकीय ढंग से गिरफ्तार कर लिया। उसे न्यायिक हिरासत में बुधवार को अररिया भेज दिया गया है।
भरगामा थानाध्यक्ष अनमोल कुमार ने कौल ऋषि के गिरफ्तारी के बाद ग्रामीणों को राहत मिलने की बात कही है। उन्होंने कहा कि पुलिस के गिरफ्त से बचने को लेकर हत्या का अभियुक्त कौवा ऋषि कभी हवाई फायरिंग कर तो कभी अन्य तरह से गांव में उपद्रव मचा रहा था। और ग्रामीणों में दहशत फैलाए था। इसकी सूचना ग्रामीणों के द्वारा भी लगातार दी जा रही थी। उपद्रवी घटनाओं से आजिज भरगामा थानाध्यक्ष अनमोल कुमार ने अनि देवराज राय पुअनि शिव पूजन कुमार, चौकीदार लक्ष्मण ततमा व दलाय पासवान के टीम का गठन कर नाटकीय अंदाज में गिरफ्तार कर लिया। कौवा ऋषि ने प्रेम प्रसंग में रामनगर निवासी सीताराम ऋषि की निर्ममता पूर्व हत्या कर दी थी। इस में घटना को ले उसके खिलाफ प्राथमिकी (काड संख्या 39/ 012) दर्ज की गई थी।
0 comments:
Post a Comment