जोकीहाट(अररिया) : प्रखंड क्षेत्र के सिमरिया पंचायत अन्तर्गत उमवि बौरिया में मंगलवार को राशि वितरण के दौरान कुव्यवस्था से आक्रोशित हो ग्रामीणों एवं विद्यार्थियों ने प्रदर्शन किया एवं प्रधानाध्यापक के खिलाफ नारेबाजी की। प्रधानाध्यापक मो. अब्बास ने कुव्यवस्था का आरोप खारिज करते हुए कहा कि राशि वितरण के दौरान कई ग्रामीण बेवजह आ धमके और हल्ला करने लगे। प्रधानाध्यापक ने हबीब एवं कुछ अन्य ग्रामीणों द्वारा गाली गलौज एवं दुर्व्यवहार का आरोप लगाया।
उधर प्रदर्शन कर रहे छात्र व अभिभावकं हबीब, इदरीश,जफर, रवेशा आदि ने बताया कि प्रधानाध्यापक अमीरों एवं अपने रिश्तेदारों के बच्चों को पोशाक राशि विद्यालय नहीं आने पर भी दे देते हैं लेकिन गरीबों के बच्चों को स्कूल पंजी में नाम रहने के बावजूद राशि नहीं दी जा रही है। उन्होंने हेडमास्टर मो. अब्बास पर पक्षपात का आरोप लगाया। इस बीच सीआरसीसी संजय स्नै ने बीईओ के निर्देश पर विद्यालय पहुंचकर ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।
0 comments:
Post a Comment