पलासी (अररिया) : जोकीहाट क जदयू विधायक मो. सरफराज आलम ने सोमवार को प्रखंड के विभिन्न गांवों का भ्रमण कर लोगों से मुलाकात की और जन समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। मौके पर उन्होंने सुरकिया धार में पुल बनाये जाने की जानकारी भी दी।
इस दौरान श्री आलम ने प्रखंड के कुजरी, मियांपुर, नकटाखुर्द, दीपनगर, सोहन्दर आदि गांवों का भ्रमण किया। इस क्रम में विधायक श्री आलम ने प्रखंड मुख्यालय में बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में ककोड़वा पुल, सोहन्दर से भटनियां सड़क, डाला गांव के रामेश्वर विश्वास के घर से पूरब सुरकिया धार में पुलिया निर्माण कार्य की स्वीकृति मिल चुकी है। सभी गांवों को मुख्य सड़कों को जोड़ने के अलावा शुद्ध पेयजल व बिजली व्यवस्था बहाल करना तथा भ्रष्टाचार उन्मूलन उनकी प्राथमिकता में शामिल है। मौके पर विधायक प्रतिनिधि विश्वनाथ चौधरी, संतोष यादव, मो. कासिम, मनील दल मंडल, हजारी मंडल, योगेन्द्र यादव, मो. कुद्दुस आदि मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment