अररिया: शहर के विभिन्न चौक-चौराहों व सड़कों पर व्याप्त अतिक्रमण की समस्या को अनुमंडल पदाधिकारी ने गंभीरता से लिया है। अररिया थानाध्यक्ष राम शंकर सिंह ने शहरी क्षेत्र के कई महत्वपूर्ण स्थानों पर अतिक्रमण के कारण विधि व्यवस्था संधारण में परेशानी होने की शिकायत की थी। इस शिकायत पर एसडीओ डा. विनोद कुमार ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को कड़ा पत्र लिखा है। डा. कुमार ने पत्र में इस स्टैंड स्थित ओवर ब्रिज के नीचे, चांदनी चौक सहित शहर के सभी सड़कों पर से यथाशीघ्र अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया है।
0 comments:
Post a Comment