अररिया : नप चेयरमैन के चुनाव के बाद गिरफ्तार हुए वार्ड संख्या 25 के पार्षद कमाले हक गुरुवार को जमानत पर रिहा हो गये। उन पर नामांकन के दौरान तथ्य छिपाने का आरोप है।
इधर रिहा होने के बाद उनके समर्थक पार्षदों ने माला पहनाकर स्वागत किया। पार्षद हक ने कहा था कि न्याय की हमेशा जीत होती है। बाद में कमाले हक ने बताया कि निर्वाचन आयोग के मुताबिक उनके विरूद्ध धारा 177 एवं 181 के तहत प्राथमिकी दर्ज होनी थी। लेकिन प्राथमिकी में 420 के तहत उसे फंसाया गया है। विदित हो कि कमाले हक को थाना कांड संख्या 205/12 के तहत गिरफ्तार किया था।
0 comments:
Post a Comment