अररिया : अनुमंडल पदाधिकारी डा. विनोद कुमार ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में अधीनस्थ अंचल पदाधिकारी व थानाध्यक्षों के साथ बैठक कर भूमि विवाद मामलों पर चर्चा की।
एसडीओ डा. कुमार ने सभी सीओ व थानाध्यक्ष को आपस में समन्वय स्थापित कर ऐसे मामलों को देखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि विवादित भूमि, स्थलों पर संबंधित थानाध्यक्ष लगातार निगरानी करें। साथ ही उपद्रव करने वालों पर निरोधात्मक कार्रवाई जारी रखने का निर्देश दिया। डा. कुमार ने सभी सीओ को विधि-व्यवस्था को काबू में रखने के लिए सजग रहने को कहा। उन्होंने सभी सीओ को बीएलडीआर संबंधी रिपोर्ट समेकित कर डीसीएलआर के समक्ष प्रस्तुत करने को कहा। इस अवसर पर डीसीएलआर तौकीर अकरम सहित अनुमंडल के सभी सीओ व थानाध्यक्ष उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment