फारबिसगंज (अररिया) : प्रशासनिक सक्रियता के बावजूद फारबिसगंज में फलफूल रहा है अवैध लाटरी का धंधा। रोजाना लाखों रुपये के टिकट की बिक्री नगर सहित इसके आस-पास के इलाकों में हो रही है। जानकारों के मुताबिक भूटान, सिक्किम, बंगाल आदि राज्यों में चलने वाली इन लाटरियों की फारबिसगंज में अवैध एजेंसी चल रही है।
वर्षो से चल रहे उक्त खेल में जहां खरीददार लालच में पड़ रोजाना सैकड़ों रुपये लूटा लेते हैं। वहीं धंधेबाजों की चांदी कटती है। गौरतलब हो कि उक्त मामले को लेकर पुलिस प्रशासन के द्वारा कई बार कार्रवाई भी की गई किंतु इसका कोई असर नहीं हुआ है। अब भी बड़ी मात्रा में लाटरी यहां के बाजारों में बिक रही है।
0 comments:
Post a Comment