रानीगंज (अररिया) : बीआरसी भवन के प्रागंण में शुक्रवार को अंचल प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक की गयी जिसमें जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।
अंचल शिक्षक संघ अध्यक्ष रामविनय कुमार ने बैठक की अध्यक्षता किया। बैठक में डीईओ के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव पारित करते हुए निर्णय लिया गया कि आगामी 18 जून को उच्च विद्यालय अररिया में जिला शिक्षक संघ के तत्वावधान में धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम किया जायेगा। जिला अध्यक्ष अब्दुल कुद्दुस ने कहा कि डीईओ के मनमाने रवैये से शिक्षक तंग आ गए हैं। वहीं प्रधान उपसचिव पंकज सिंह ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में अररिया अव्वल था परंतु गलत नीति निर्धारण के कारण अररिया जिले का स्तर नीचे पायदान तक पहुंच गया है। वहीं बैठक की अध्यक्षता कर रहे रामविनय कुमार एवं सचिव आशीष कुमार ने कहा कि शिक्षकों के मान मर्यादा के साथ खिलवाड़ करने वाले पदाधिकारी के विरुद्ध शिक्षकों ने मोर्चा खोल दिया है। कार्यक्रम का संचालन अजय झा ने किया।
0 comments:
Post a Comment