Wednesday, June 6, 2012

चार ने किया विषपान


कुसियारगांव (अररिया) : जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में घरेलू विवाद के कारण विगत 24 घंटे के दौरान चार लोगों ने विषपान कर लिया जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया। घटना को लेकर अस्पताल प्रशासन द्वारा सूचना थाना को भेज दिया है। डा. डीएनपी साह के मुताबिक दो की स्थिति नाजुक बनी है।
जानकारी के अनुसार जोकीहाट थाना क्षेत्र के सतबीटा निवासी मो. शुफियान एक दिन पूर्व दिल्ली से मजदूरी कर लौटा था और मंगलवार को अपने ससुराल बोची गया। ससुराल में किसी से कहासुनी को लेकर उसने विषपान कर लिया। उसकी स्थिति बेहद नाजुक बनी है। वहीं, बटुरबाड़ी की फरहाना, मदनपुर के नौशाद तथा गेंहूआ चातर के मो. इसराफिल को भी विषपान से पीड़ित होने के बाद अस्पताल में लाया गया है।

0 comments:

Post a Comment