अररिया : नामांकन प्रपत्र में तथ्य छुपाने को लेकर नव निर्वाचित वार्ड पार्षद कमाले हक के विरुद्ध नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। यह प्राथमिकी राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर निर्वाची पदाधिकारी बुधप्रकाश ने करायी है। दर्ज थाना कांड संख्या 205/12 में निर्वाची पदाधिकारी ने कहा है कि नामांकन के दौरान प्रत्याशी कमाले हक ने प्रपत्र में तथ्यों को छुपा लिया। जबकि उनके विरुद्ध जीआर कांड संख्या 1133/07 दर्ज है। न्यायालय ने आरोपी के विरुद्ध 30 जून 2011 को वारंट भी निर्गत किया। लेकिन उन्होंने प्रपत्र में इस बात का जिक्र ही नही किया।
इस बात का खुलासा तब हुआ जब चुनाव से कुछ दिन पहले हीं एक अन्य प्रत्याशी ने तथ्य छुपाने की शिकायत राज्य निर्वाचन आयोग से की। इस पूर्व प्रत्याशी ने इस बात की जानकारी निर्वाची पदाधिकारी अररिया को भी दिया था लेकिन स्थानीय प्रशासन ने इस संबंध में चुप्पी साध ली थी। बाद में निर्वाचन आयोग ने जिला पदाधिकारी को फैक्स संदेश भेजकर उक्त प्रत्याशी के विरुद्ध कार्रवाई का निर्देश दिया।
0 comments:
Post a Comment