Friday, June 8, 2012

अंतरजिला अपराधी मिथुन यादव गिरफ्तार


भरगामा(अररिया) : अंतरजिला गिरोह के शातिर अपराधी मिथुन यादव उर्फ मिथिलेश को भरगामा थाना पुलिस ने बुधवार की संध्या पूर्णिया के के हाट चौक से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार मिथिलेश को न्यायिक हिरासत में गुरुवार को जेल भेज दिया गया है। मिथुन यादव की गिरफ्तारी को बड़ी सफलता बताते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विकास कुमार ने कहा कि उक्त अपराधी के गिरफ्तारी से विभिन्न जिलों के पुलिस ने राहत की सांस ली है।
उल्लेखनीय है कि सुपौल के जदिया निवासी भवेश यादव से वर्ष 2010 में भरगामा थाना क्षेत्र के शंकरपुर में दो मोटर साइकिल पर सवार कुल चार अपराधियों ने नकदी, मोबाइल व अन्य कीमती सामान छीन लिया था। जिसको लेकर प्राथमिकी भी दर्ज करवायी गयी थी। घटना के तुरंत बाद ग्रामीणों ने अपराधी का पीछा किया था। जिसमें अपराधी मोटर साइकिल छोड़कर भाग निकला। बाद में पुलिस ने घटना में दोनों मोटर साइकिल जो बनमनखी व सरसी थाना से छीनी गयी थी के साथ बेलसरा निवासी भवेश यादव तथा गौरव सिंह को भी गिरफ्तार किया जो अंतर जिला अपराध गिरोह के सक्रिय सदस्य थे। पुलिस को पिछले कई वर्षो से मिथिलेश की तलाश थी। थानाध्यक्ष भरगामा अनमोल कुमार ने बताया कि मिथिलेश यादव पर छिनतई, डकैती, लूट आदि के दर्जनों मामले दर्ज है जो पूर्णिया, मधेपुरा, सुपौल व अररिया आदि थाना में है। गिरफ्तारी के इस अभियान में पुअनि देवराज, शिवपूजन, चौकीदार मनोज व लक्ष्मण भी शामिल थे। बताया जा रहा है कि मिथिलेश वर्षो से पूर्णिया के किसी छात्रावास में पुलिस से छिपकर रह रहा था जहां से भरगामा पुलिस ने उसे नाटकीय ढंग से गिरफ्तार किया।

0 comments:

Post a Comment