भरगामा (अररिया) : कल्याणकारी योजना व इसके सफल कार्यान्वयन को लेकर विभाग या स्थानीय प्रशासन भले हीं अलग-अलग तरह के दावे कर रही हो, एक सच्चाई यह भी है कि भरगामा में एक लंब समय से बीस सूत्री की बैठक तक आयोजित नहीं हो पाई है। वैसे इस लापरवाही के पीछे बीस सूत्री सदस्यों से लेकर स्थानीय प्रशासन तक एक दूसरे को जिम्मेदार बताकर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं।
यहां बताते चले कि बीस सूत्री की बैठक भरगामा में पिछले चार वर्षो से आयोजित नहीं की गई है। प्रखंड विकास पदाधिकारी भरगामा अरुण कु. गुप्ता का कहना है कि यह लापरवाही बीस सूत्री अध्यक्ष की है। बैठक या बैठक का एजेंडा तय करना तथा बैठक में योजनाओं की समीक्षा आदि जिम्मेदारी बीस सूत्री अध्यक्ष की होती है। वहीं अपेक्षित सहयोग नहीं देने की शिकायत करते हुए बीस सूत्री अध्यक्ष सुधीर यादव ने स्थानीय प्रशासन को जबावदेह ठहराया है। विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं संग पं. प्रतिनिधियों का भी आरोप है कि बीस सूत्री की बैठक आयोजित नहीं होने से योजना के सफल कार्यान्वयन तथा पारदर्शिता पर भी सवाल उठने लगा है।
0 comments:
Post a Comment