Monday, June 4, 2012

प्रशिक्षण से गायब मिले गुरुजी, पूछा स्पष्टीकरण

अररिया : जिला शिक्षा पदाधिकारी राजीव रंजन प्रसाद ने सोमवार को पलासी प्रखंड के बीआरसी समेत कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। पलासी बीआरसी में चल रहे 51 दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण से तीन शिक्षक गायब पाये गये। डीईओ श्री प्रसाद ने बताया कि प्रशिक्षण से शिक्षक सउद आलम, गुलाम सरवर व नजर बानों गायब थीं। वहीं उन्होंने नवसृजित प्रावि गोपालपुर में निरीक्षण के दौरान शिक्षक प्रभात कुमार विश्वास अनुपस्थित पाये गये। वहीं प्राथमिक विद्यालय मंडल टोला पलासी के बारे में डीईओ श्री प्रसाद ने बताया कि स्कूल के प्रधानाध्यापक हाजरी बनाकर गायब थे। मध्य विद्यालय पलासी में नियोजित शिक्षक मो. अकरम तीन दिन से अनुपस्थित मिले हैं। जबकि कन्या प्रावि कोढ़ैली में शिक्षिका कनकलता देवी अनुपस्थित पाई गई। इधर निरीक्षण कोषांग के प्रभारी तथा माध्यमिक शिक्षा डीपीओ बसंत कुमार ने बताया कि प्रथम चरण में सभी अनुपस्थित शिक्षकों से स्पष्टीकरण पूछा जायेगा। जबकि दूसरे चरण में विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

0 comments:

Post a Comment