Friday, June 8, 2012

जिला प्रभारी मंत्री के समक्ष उठा कोचगामा का मामला


अररिया : पिछले दिनों अररिया थाना क्षेत्र के कोचगांव में रैयती जमीन पर आदिवासियों द्वारा कब्जा करने का मामला गुरुवार को जिला संचालन समिति की बैठक में जिले के प्रभारी मंत्री विजेन्द्र प्रसाद यादव के समक्ष उठाया गया। सर्वप्रथम अररिया के विधायक जाकिर हुसैन खान ने कहा कि प्रशासन के द्वारा इस मामले को सिर्फ लीपापोती करने की साजिश रची जा रही है। विधायक ने कहा कि अन्य जिलों व राज्य से आए आदिवासियों को प्रशासन पर्चा देने पर कैसे राजी हो गई। वहीं इस पूरे मामले को जोकीहाट विधायक सरफराज आलम व सिकटी विधायक आनंदी प्रसाद यादव ने गलत करार दिया। श्री आलम ने कहा कि वह जमीन रैयती है जो मुकदमा के माध्यम से जीता गया है। इन लोगों ने कहा कि आदिवासियों के भीड़ की आड़ में माओवादी व क्रिमनल भी घुस कर ऐसा काम कर रहे हैं। वहीं आनंदी यादव ने भी कहा कि प्रशासनिक कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति हुई है। नेताओं ने पूरे घटनाक्रम में पुलिस विभाग की वाहवाही बताई तथा प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठाया।
इधर राज्य के उर्जा मंत्री सह जिला 20 सूत्री प्रभारी मंत्री विजेन्द्र प्रसाद यादव ने पूरे मामले की रिपोर्ट प्रशासन से एक सप्ताह के भीतर मांगी है। मंत्री ने बैठक के दौरान ही डीएसपी बदरे आलम को सख्त निर्देश देते हुए दोषियों पर कार्रवाई करने को कहा है। मंत्री ने कहा कि अररिया जिला शांत है, इसे अशांत करने वाले को बख्शा नही जायेगा।

0 comments:

Post a Comment