रानीगंज (अररिया) : कुर्सेला-फारबिसगंज स्टेट हाइवे का आधा हिस्सा इन दिनों किसानों के कब्जे में है। जिन पर वे फसलों की तैयारी से लेकर अनाज सुखाने तक का काम ले रहे हैं। इससे न सिर्फ वाहनों के परिचालन पर असर पड़ रहा है बल्कि सड़क दुर्घटनाएं भी बढ़ गयी है।
कुरसेला से जोगबनी तक जाने वाली राज्य उच्च पथ 77 पर जगह-जगह किसान अस्थायी अतिक्रमण कर मकई, मूंगफली, मिर्च आदि फसल तैयार करने में उसका उपयोग खलिहान की तरह कर रहे हैं। हसनपुर ग्राम से लेकर मिर्जापुर कोठी तक किसानों ने खेत से कटे मकई फसल को तैयार करने के लिए सड़क पर ही थ्रेसर (दाना तैयार करने की मशीन) लगा दिया है। तैयार मकई के दाने से डंठल को अलग कर फसल को सड़कों पर ही सूखा रहे हैं। 7 मीटर चौड़ी सड़क पर आने और जाने के लिए डिवाइडर चिन्हित किया गया है। परंतु किसानों द्वारा सड़क के एक भाग का अतिक्रमण होने के कारण वाहनों का परिचालन सड़क के दूसरे भाग से ही संभव है। बढ़ते वाहनों की संख्या एवं उसके परिचालन का दवाब होने के कारण सड़कों पर जाम की स्थिति रहती है। वहीं दूसरी ओर सड़क दुर्घटनाओं की संख्या भी बढ़ गयी है। हालांकि जिला पुलिस प्रशासन ने पंचायत के सरपंचों को इस प्रकार की समस्या पर नजर रखने एवं उसके समाधान की जिम्मेदारी सौंपी है परंतु स्थानीय होने के कारण किसानों के हठ एवं मजबूती के आगे वे पंगु बने हुए है।
0 comments:
Post a Comment