Friday, June 8, 2012

ससुराल वालों ने की विवाहिता की हत्या


रेणुग्राम (अररिया) : सिमराहा थाना क्षेत्र के हलहलिया पंचायत अंतर्गत सुखसेना गांव में एक विवाहिता की हत्या ससुराल वालों द्वारा गुरुवार की रात्रि मारपीट एवं गला घोंट कर कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में मृतका मंजू देवी की मौसी बिजली देवी सा. मधुलता थाना रानीगंज निवासी ने सिमराहा थाने में प्राथमिकी दर्ज करवायी है।
दर्ज प्राथमिकी में आवेदिका ने बताया कि मेरी बहन की बेटी मंजू देवी की शादी करीब आठ-नौ साल पहले सुखसेना निवासी दिलीप मेहता के साथ हुई थी। जिससे दो संतान भी है। दस-पंद्रह दिन पहले मंजू देवी को पति दिलीप मेहता के साथ झगड़ा हुआ। जिसको लेकर मृतका अपने मामा के पास मधुलता गई तो वहां भी पंचायत हुआ जिसमें मृतका ने कोई बात मानने से इंकार कर दिया। प्राथमिकी में नौ लोगों को नामजद किया गया है। इधर सिमराहा थाना पुलिस द्वारा मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है।

0 comments:

Post a Comment