Wednesday, June 6, 2012

स्वास्थ्य सचिव ने किया रेफरल अस्पताल का निरीक्षण


जोकीहाट(अररिया) : बिहार सरकार के स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार ने सोमवार को रेफरल अस्पताल जोकीहाट का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रसव कक्ष, जनरल वार्ड, ओटी आदि का जायजा लिया। निरीक्षण के क्रम में अस्पताल में फैले गंदगी, रोगियों की ओर से मिली शिकायत से श्री कुमार ने नाराजगी जताई।
स्वास्थ्य सचिव के वाहनों का काफिला रेफरल अस्पताल जोकीहाट पहुंचते ही दर्जनों लोग जमा हो गये और श्री कुमार से रेफरल प्रभारी डा. सिफतैन आलम एवं अन्य कर्मियों की शिकायत करने लगे। शिकायत के दौरान रहड़िया गांव के मतीन, बगडहरा के सुफियान, थपकोल के शमीम अख्तर, गिरदा के किराना व्यवसायी तबरेज ने जन्म प्रमाण पत्र में बिचौलियों द्वारा राशि लेने, अस्पताल में दवाई नहीं देने, रेफरल प्रभारी के अस्पताल से गायब रहने की शिकायत करने लगे। कुव्यवस्था से नाराज श्री कुमार ने स्वास्थ्य प्रबंधक ओवेस अहमद को तीन तीन के अन्दर व्यवस्था में सुधार लाने का निर्देश दिया। पूछने पर स्वास्थ्य सचिव श्री कुमार ने बताया कि गड़बड़ी करने वाले डाक्टरों एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने सिविल सर्जन डा हुस्न आरा, डीपीएम रेहान अशरफ को भी कई सख्त निर्देश दिए। स्वास्थ्य सचिव के निरीक्षण से स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप मचा था।

0 comments:

Post a Comment