Wednesday, June 6, 2012

विश्व पर्यावरण दिवस पर संगोष्ठी


फारबिसगंज(अररिया) : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मंगलवार को बिहार बाल मंच एवं द्विजदेनी चेतना समिति के संयुक्त तत्वावधान में पर्यावरण पखवाड़ा का शुभारंभ एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया। पर्यावरण पखवाड़ा का शुभारंभ समाज सेविका रेणु वर्मा द्वारा स्थानीय द्विजदेनी मैदान में फूल का पौधा और वट वृक्ष के पूजन के साथ किया गया।
इस अवसर पर संगोष्ठी में वृक्ष हमारे साथी विषय में भाग लेते हुए प्रतिभागी स्कूलों से बच्चों ने चंदन, नीम, आंवला, वट, पीपल, तुलसी आदि वृक्षों से मिलने वाले लाभ एवं पर्यावरण सुरक्षा पर चर्चा की। इस अवसर पर ईशु कुमारी, वर्षा कुमारी, नैना राज, साक्षी एवं मोनिका को श्रीमती वर्मा ने पुरस्कृत किया। पर्यावरण प्रेमी विनोद कुमार तिवारी के अगुवाई में स्कूली बच्चों ने पर्यावरण प्रहरी के रूप में अपने दायित्व निभाने का संकल्प भी लिया। वहीं कार्यक्रम में उपस्थित ई. अजय कुमार मंडल(मंटू), मनोज तिवारी, संजीव विश्वास, शंभू बनर्जी, राकेश देव, सतीश उपाध्याय, बबलू चक्रवर्ती, मृत्युंजय तिवारी, विजय साह आदि द्वारा वृक्षारोपण किया गया।

0 comments:

Post a Comment