Monday, June 4, 2012

अधिकारों को लेकर पंचायत जनप्रतिनिधियों का धरना


अररिया : प्रदेश पंचायती राज जनप्रतिनिधि संघ की जिला इकाई द्वारा सोमवार को समाहरणालय परिसर में धरना दिया गया। इस अवसर पर अररिया के संासद प्रदीप कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में पंचायत जन प्रतिनिधि उपस्थित थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के जिला संयोजक सह जिला पार्षद प्रिंस विक्टर ने की।
इस मौके पर सांसद ने कहा कि आप अपनी आवाज को बुलंद रखें तथा सड़कों पर संघर्ष करें। आपके साथ हूं। सांसद ने कहा कि मैं आपकी आवाज को संसद में उठाउंगा।
कार्यक्रम में जिला पार्षद प्रयाग पासवान मुखिया राजेश कुमार सिंह आदि ने भी अपने विचार रखे।
धरना के उपरांत संघ की ओर से 32 सूत्री मांगों का ज्ञापन अनुमंडल पदाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल के नाम सौंपा गया। इस मौके पर गणेश पासवान, ध्रुव नारायण सिंह, नरगिस, तमन्ना, अशोक विश्वास, विपिन बिहारी, शमशाद आलम, दिव्य प्रकाश, कमरूज्जमा, मनोज मंडल, गीता देवी, सुशीला देवी, इम्तियाज आलम, शमसुल, मो. सरफुद्दीन व दर्जनों जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment