अररिया : जाली नोट के कारोबार से जुड़े डेंगा रामपुर पंचायत के उपमुखिया नौशाद आलम के घर से पुलिस ने बुधवार को 20 अवैध सिलेंडर जब्त किया है। छापेमारी के दौरान वह भागने में सफल रहा। रसोई गैस के अवैध कारोबार को लेकर उपमुखिया के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। हाल में ही उप मुखिया के घर से पुलिस ने 50- 50 हजार रुपये के दो बंडल बरामद किए थे, जिसमें दस हजार जाली नोट थे।
डीएसपी मो. कासिम ने बताया कि गुप्त सूचना पर जब पुलिस टीम उपमुखिया के घर छापेमारी करने पहुंची, तो वह फरार हो गया। लेकिन उसके घर 20 गैस सिलेंडर पाए गए। उपमुखिया के सहयोगियों ने पुलिस को बताया कि नौशाद जाली नोट के साथ कई तरह के अवैध धंधे से जुड़ा है। उपमुखिया पलासी के किसी एजेंसी से गैस भरा सिलेंडर लेता है, फिर उसे ऊंची कीमत पर ग्राहकों को बेचने का काम करता है।
0 comments:
Post a Comment