Friday, June 8, 2012

डीईओ के खिलाफ निंदा प्रस्ताव


फारबिसगंज(अररिया) : जिला शिक्षा पदाधिकारी के खिलाफ शिक्षक संघ की लड़ाई बढ़ती ही जा रही है। फारबिसगंज अनुमंडल प्राथमिक शिक्षक संघ ने शुक्रवार को स्थानीय कन्या मध्य विद्यालय में एक बैठक आयोजित कर जिला शिक्षा पदाधिकारी के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया। संघ के अनुमंडल अध्यक्ष विद्यानंद पासवान की अध्यक्षता में बैठक कर डीईओ पर शिक्षा तथा शिक्षक विरोधी रवैया अपनाने का आरोप लगाया गया। संघ के प्रधान सचिव गणेश यादव ने विभागीय पदाधिकारी द्वारा सहयोगात्मक नीति की जगह दमनात्मक नीति अपनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इससे शिक्षकों में भय है। शिक्षा के मामले में प्रदेश में 10वें स्थान पर रहा अररिया जिला अब 37वें स्थान पर चला गया है।
अपनी मांगों को 16 जून तक नहीं माने जाने पर संघ के सदस्यों ने 18 जून को धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया। बैठक में प्रकाश चंद्र विश्वास मदन यादव, जगदीश यादव, रामप्रकाश यादव, आनंदी राम, रामचंद्र यादव, नरेश यादव, पारस नाथ सिंह, राजेन्द्र पासवान आदि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment