अररिया : जाली नोट के बरामदगी में शामिल पुलिस कर्मी को सम्मानित किया जायेगा। यह घोषणा एसपी शिवदीप लांडे ने सोमवार को नगर थाना में की।
एसपी ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि सीमावर्ती क्षेत्र में 50 लाख जाली नोट के खेप उतारा गया है। निर्देश मिलने के जिस तरह पुलिस कर्मियों ने साहस दिखाकर जाली नोट की बदामदगी की है, वह काबिले तारीफ है। छापेमारी में अररिया के डीएसपी मो. कासिम, फारबिसगंज के विकास कुमार, पलासी के एसएचओ राम विलास सिंह, जोकीहाट के टीपी सिंह, पीएसआई में अरविंद कुमार, पंकज कुमार, प्रशांत कुमार, विधान चन्द्र राय, मिथिलेश कुमार, ब्रह्मादेव पंडित, बरुण गोस्वामी, विजय यादव, शिव शंकर कुमार, देव राज भारद्वाज, सुनील कुमार आदि शामिल थे।
0 comments:
Post a Comment