Monday, June 4, 2012

जमकर मारपीट, एक दर्जन घायल


कुसियारगांव (अररिया) : जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में विगत 24 घंटे के अंदर दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट में एक दर्जन से ज्यादा लोग बुरी तरह घायल हो गये। इसमें कई महिलाएं भी शामिल हैं। घायलों का इलाज सदर अस्पताल अररिया में चल रहा है। चिकित्सक ने तीन को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया है।
घायलों में गैयारी के वसीला, भनसिया के मंजर आलम, नजाम बुधेश्वरी रामपुर, मो. सवन मैनापुर, आसिन पुरंदाहा, राकिब मैनापुर, निजाम सलागढ, अबूल हफिज, विलकेश बेलवा, मरियम चिकनी, छोटू मदनपुर, बीबी जूबेदा ककरवा बस्ती, शनम, इरशाद, सवाना, डुमरिया शामिल हैं।

0 comments:

Post a Comment