Wednesday, June 6, 2012

पढ़ाई बंद रहने पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन


जोकीहाट (अररिया) : प्रखंड के बाराइस्तबंरार पंचायत के प्राथमिक विद्यालय गढ़ीबाड़ी टोला में सवा नौ बजे दिन तक मंगलवार को विद्यालय भवन मे ताला लटका देख छात्र वापस लौट गये। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्यालय परिसर पहुंच कर हंगामा किया एवं शिक्षकों के विरोध में नारे लगाये। प्रदर्शनकारी ग्रामीण अब्दुल वहाब, इलियास, विशिस के मो. जावेद, हरमुद्यीन, मुमताज आदि ने बताया कि प्रधानाध्यापिका आशता परवीन विद्यालय से अक्सर गायब रहती हैं तथा पढ़ाई एवं विद्यालय कार्यो में रुचि नहीं लेती हैं। ग्रामीणों ने करीब एक माह से एमडीएम बंद रहने की भी बात बतायी। प्रधानाध्यापक ने शिक्षण कार्य में उदासीनता बरतने क ो लेकर विद्यार्थियों की उपस्थिति काफी कम रहती है। ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय की दयनीय स्थिति की जानकारी कई बार वरीय पदाधिकारियों को भी दी गई लेकिन कोई कार्रवाई नही हुई।
इस दौरान प्रदर्शन की बात सुन विद्यालय पहुंची प्रधानाध्यापिका आशता परवीन ने बताया कि छात्रों को लाने टोला पर गई थी। प्रदर्शनकारियों का आरोप बेबुनियाद हैं। इस सिलसिले में पूछने पर बीईओ गयासुद्दीन अंसारी ने बताया कि मामले की जांच कर दोषी शिक्षको पर कार्रवाई की जाएगी।

0 comments:

Post a Comment