फारबिसगंज (अररिया) : इंद्रधनुष साहित्य परिषद के तत्वावधान में एवं कर्नल अजीत दत्त की अध्यक्षता में सोमवार को स्वतंत्रता संग्राम के अमर सेनानी शचीन्द्र नाथ सान्याल की जयंती आयोजित की गई।
इस मौके पर दो स्थानीय पत्रकारों को सम्मानित भी किया गया।
जयंती कार्यक्रम में भाग लेते हुए उमाकांत दास, प्रो. कमला प्र. बेखबर, मांगन मार्तण्ड, हेमंत यादव शशि, विनोद कुमार तिवारी आदि ने बताया कि श्री सान्याल अध्ययन काल से ही क्रांतिकारी रास बिहारी बोस एवं गदर पार्टी से जुड़े रहे। अंग्रेजी हुकूमत द्वारा 1925 के काकोरी कांड में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और गोरखपुर में उनका निधन हो गया। उन्होंने 'बंदी जीवन' नामक आत्मकथा लिखी थी। वही इस मौके पर स्थानीय पत्रकार द्वय पंकज रणजीत और मो. कलीमुद्दीन का सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम में बिहारी झा, राजनारायण प्रसाद, अरविंद ठाकुर, हर्ष नारायण दास, राहुल कुमार, कृत्यानंद राय, आशुतोष झा, भुवनेश्वर दास आदि भी उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment