फारबिसगंज (अररिया) : एक चिकित्सक द्वारा पहले तो इलाज के नाम मरीज के साथ धोखा किया गया फिर मरीज के सरकारी हेल्थ कार्ड से फर्जीवाड़ा कर राशि भी निकाल ली। मामला फारबिसगंज बस स्टैंड स्थित निजी क्लिनिक डा. चौधरी हास्पीटल एंड रिसर्च सेंटर का है। पीड़ित मरीज सिमराहा थाना क्षेत्र के मदारगंज निवासी सैयद मोतीबुल के आवेदन पर अररिया एसपी के आदेश (ज्ञापांक 3924) के बाद फारबिसगंज थाना में इलाज करने वाले चिकित्सक डा. बीके चौधरी के खिलाफ धारा 206/420 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है। दर्ज कांड संख्या 202/12 के अनुसार पीड़ित सैय्यद मोतीबुल के दाहिने कंधे में फोड़ा हो गया था तथा उसकी पत्नी अमीना खातुन के दाहिने पैर में दर्द था। दोनों पति-पत्नी फारबिसगंज रेफरल अस्पताल गये। जहां डा. बीके चौधरी मिले और दोनों से कहा कि उनका इलाज डा. चौधरी हास्पीटल एंड रिसर्च संस्थान में करने की बात कही। जहां मोतीबुल से पहले तो सरकारी हेल्थ कार्ड ले लिया फिर दोनों का आपरेशन कर इलाज किया। थोड़ी बहुत दवा दी एवं दो-तीन बार काफी परेशान करने के बाद कार्ड वापस किया। लेकिन पत्नी अमीना की स्थिति बिगड़ गयी। जिसके बाद उसे पति द्वारा स्थानीय चिकित्सक डा. मनोज निरंजन के यहां भर्ती कराकर इलाज कराया। हेल्थ कार्ड की जांच करने पर पता चला कि डा. चौधरी द्वारा कार्ड से करीब 29 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार डा. चौधरी ने दवा भी कम दी और अधिक राशि निकालकर परेशान करने के बाद हेल्थ कार्ड वापस किया था। इधर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
0 comments:
Post a Comment