Friday, June 8, 2012

रंगदारी मांगने वाले पर प्राथमिकी

कुर्साकांटा : कुआड़ी ओपी क्षेत्र के गरैया लैलोखर में रंगदारी के रूप में 50 हजार रुपयों की मांग को लेकर तीन व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है। गरैया निवासी कयामउद्दीन की पत्‍‌नी बीबी अफसर ने उसी गांव के मो. हसीब, सिकंदर एवं जुबेर के विरुद्ध आरोप लगाया है कि वे उनसे 50 हजार रुपये की रंगदारी की मांग की अन्यथा सौहर एवं बेटा को जान से मारने की धमकी दी। इस संबंध में कांड संख्या 64/12 दर्ज कर लिया गया है।

0 comments:

Post a Comment