Wednesday, December 1, 2010
विस चुनाव : फारबिसगंज ने दिये चार विधायक
अररिया/रेणुग्राम जाटी: फारबिसगंज की धरती फिर एक बार सुर्खियों में आ गयी। बिहार विधानसभा चुनाव में अररिया को चार सीटों पर फारबिसगंज की धरती के चार सपूतों ने अपना विधायक दिया है। इससे पहले यह गौरव पिछले चुनाव में नरपतगंज की धरती ने अपने तीन सपूतो को दिया था। जिले के छह विधानसभा में फारबिसगंज विधानसभा सीट पर कथा शिल्पी फणीश्वर नाथ रेणु के पुत्र पदम पराग वेणु ने भाजपा के सीट पर अपनी जीत सुनिश्चित की जो सिमराहा थाना क्षेत्र के टीला मोहन निवासी है परमानंद ऋषिदेव जिन्होंने रानीगंज विधानसभा सीट पर राजद प्रत्याशी को करारी शिकस्त देकर जीत सुनिश्चित की। हालांकि श्री ऋषिदेव का कार्य क्षेत्र हमेशा से रानीगंज ही रहा। अररिया विधानसभा सीट पर विजयी हुए लोजपा के जाकिर अनवर भी फारबिसंज विधानसभा क्षेत्र के जोगबनी निवासी है। जबकि इनका कार्य क्षेत्र में पूर्व में फारबिसगंज ही रहा। जोगबनी की रहने वाली देवयंती यादव नरपतगंज विधानसभा सीट पर अपनी जीत हासिल कीI
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment