Thursday, December 2, 2010
फ्रेंच भाषा के जानकार हैं विधायक परमानंद
रानीगंज(अररिया),जाप्र: 15वीं विधान सभा चुनाव में रानीगंज क्षेत्र से भाजपा को जीत की हैट्रिक दिलाने वाले परमानंद ऋषिदेव फेंच भाषा के विद्वान हैं साथ ही उनका राजनीतिक सफर पुराना रहा है। टीलामोहन गांव निवासी महादलित परिवार से आने वाले 48 वर्षीय श्री ऋषिदेव जवाहर लाल नेहरू विश्व विद्यालय से फ्रैंच भाषा से स्नाकोत्तर तक की पढ़ाई की है और फिलहाल वे एयर इंडिया कंपनी(इंदौर) में कार्यरत थे। उन्होंने ज्योतषणा से अंतर जातीय विवाह किया है। नव निर्वाचित विधायक श्री ऋषिदेव का राजनीतिक जीवन लगभग 15 वर्ष पुराना है। इस जीत के पूर्व ये तीन विधान सभा का चुनाव रानीगंज से एवं एक लोक सभा चुनाव अररिया संसदीय क्षेत्र से लड़ चुके हैं। सन् 2005 फरवरी के विधान सभा चुनाव में उन्हें विजय श्री मिली थी। विधान सभा का गठन नहीं होने की स्थिति में वे जीत के बावजूद विधान सभा पहुंचने से वंचित रह गये थे। इस बार क्षेत्र के मतदाताओं ने उन्हें पुन: क्षेत्र का प्रतिनिधित्व सौंपा है। चुनाव प्रचार के दौरान मतदाताओं से किये गये वायदों पर श्री ऋषिदेव कितना खरा उतरेंगे यह तो वक्त ही बतायेगा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment