अररिया निप्र: राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत जिला कृषि पदाधिकारी के निर्देशानुसार बुधवार को प्रखंड के अररिया बस्ती पंचायत के पैक्स भवन तथा पंचायत बेलवा के सामुदायिक भवन में किसान पाठशाला प्रारंभ की गयी
आधुनिक तकनीक के हस्तांतरण पर आधारित इस फार्म स्कूल में किसानों को गेहूं की बुआई से पूर्व तथा फसल की कटाई एवं उनके वैज्ञानिक रख-रखाव तक का प्रशिक्षण दी जायेगी। छह सप्ताह तक चलने वाले उक्त पाठशाला में पंचायत के 25 किसानों को शामिल किया गया है। गेहूं आधारित इस फार्म स्कूल कार्यक्रम के प्रथम सत्र में किसानों को बेंच मार्क सर्वेक्षण, प्रशिक्षु कृषकों का पंजीकरण, समेकित फसल प्रबंधन, मिट्टी जांच आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। इस अवसर पर विषय वस्तु विशेषज्ञ ज्ञान शंकर सिंह, तकनीक विशेषज्ञ अशोक कु. यादव, डा. एम.एल. चौधरी, मुखिया प्रतिनिधि मो. रईशउद्दीन, पाठशाला संचालक परवेज आलम समेत किसान रियाजउद्दीन, इकबाल अख्तर, हलीमउद्दीन, यासीन, आरीफ, नीरज यादव व कैलाश साह आदि उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment