Friday, December 3, 2010

मोबाइल टावरों पर गिरेगी नगर परिषद की गाज

फारबिसगंज(अररिया),हप्र : फारबिसगंज नगर के विभिन्न वार्डो में लगाये गये मोबाइल टावरों पर शीघ्र ही नगर परिषद का गाज गिरने की संभावना व्यक्त की जा रही है।
मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, फारबिसगंज के थानाध्यक्ष को पत्र प्रेषित करते हुए नगर क्षेत्र के वार्डो में लगाये गये मोबाइल टावर के क्रियान्वयन पर रोक लगाने हेतु पुलिस बल प्रतिनियुक्ति का आग्रह किया है। इस संदर्भ में बताया गया कि नगर विकास एवं आवास विभाग के ज्ञापांक 4026 दिनांक 16.08.2007 द्वारा शहरी निकायों में मोबाइल टावरों पर दो हजार रूपये प्रतिमीटर की दर से शूल्क वसूल किया जाना है। लेकिन फारबिसगंज नगर परिषद क्षेत्राधीन मोबाइल टावरों के संचालकों द्वारा कई स्मार के बावजूद बकाये राशि का अब तक भुगतान नहीं किया गया है। इस स्थिति में इन टावरों के क्रियान्वयन पर रोक लगाते हुए इसकी सूचना उनके मुख्यालय को भेजी गयी है।
पत्र द्वारा अवगत कराया गया है कि टावरों के क्रियान्वयन पर रोक लगाने और सील करने हेतु नप कार्यालय के कनीय अभियंता विनोद कुमार सिंह को अधिकृत किया गया है और इनके साथ पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की आवश्यकता है।

0 comments:

Post a Comment