Friday, December 3, 2010

आंगनबाड़ी केन्द्रों पर मीनू का बोर्ड लगाने का निर्देश

वीरपुर (बेगूसराय), निज प्रतिनिधि : प्रखंड शिक्षा समिति की एक आवश्यक बैठक मंगलवार को प्रखंड कार्यालय में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता पंसस जितेन्द्र कुमार दास ने की। इस अवसर पर छात्रवृति, पोशाक, साइकिल वितरण, मध्याह्न भोजन योजना, आंगनबाड़ी केन्द्र के साथ-साथ विद्यालय गतिविधियों की समीक्षा की गई। बैठक के दौरान एमडीएम साधनसेवी राजेश कुमार ने बताया कि प्रखंड के दो विद्यालयों को छोड़ सभी में एमडीएम नियमित रूप से संचालित की जा रही है। उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिकरहुला तथा प्राथमिक विद्यालय गढ़हरा नवीन में बुधवार से एमडीएम शुरू करवाया जाएगा। सीडीपीओ गीता कुमारी ने जानकारी दी कि प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर मीनू के अनुसार खाना दिया जा रहा है। बीडीओ विनोद कुमार चौधरी ने कहा कि हरेक आंगनबाड़ी केन्द्रों पर मीनू से संबंधित सूचनाएं अंकित रहनी चाहिए। बैठक में प्रखंड प्रमुख कृष्णदेव मिश्र, उप प्रमुख इसराईल अंसारी, पंसस श्रुति गुप्ता, रेखा कुमारी, मीना देवी, नीलम देवी, सफी अहमद के अलावे बीपीआरओ एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment