Friday, December 3, 2010

दुलार रणनीति के तहत एलआरजी को दिया गया प्रशिक्षण

फारबिसगंज(अररिया),जासं: समेकित बाल विकास परियोजना के तहत फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र के स्थानीय संदर्भ समूह का दो दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। दुलार रणनीति के तहत चरणबद्ध तरीके से आयोजित किये जा रहे आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका सहायिका सहित दस स्थानीय संदर्भ महिलाओं(एलआरजी) को दो दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान ं जानकारियां दी गयी। कार्यक्रम में घरेलू स्तर पर स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधी विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया। जिसके आधार पर प्रशिक्षित महिलाएं आंगनबाड़ी केंद्र से मिलने वाली सेवाएं, स्वास्थ्य एवं पोषण के प्रति समाज की लाभार्थी महिलाओं को जागरूक करेगी। दो दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान बथनाहा पंचायत के केंद्र संख्या 2014, 2015, 2016, 15136, तथा 15135 की प्रतिभागियों को दो भागों में बांटकर जानकारियां दी गयी। जिला चलंत प्रबोधन दल के विकास कुमार देव तथा रिमझिम कुमारी, प्रीतम कुमार तथा अनिल कुमार आजाद के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रत्येक आंगनबाड़ी की दस एलआरजी सहित सेविका तथा सहायिका को अगले वर्ष मार्च तक प्रशिक्षण कार्य पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। स्थानीय संदर्भ समूह का अनुश्रवण जिला दुलार समन्वयक पुत्कल दत्त ने किया। प्रत्येक प्रशिक्षण गु्रप में तीन केंद्रों को शामिल किया गया जाता है। योजना में मासिक बैठक का भी आयोजन किया गया। बैठक में परियोजना पदाधिकारी ने भी भाग लिया। विकास कुमार देव ने बताया कि अब तक 150 आंगनबाड़ी केंद्रों को एलआरजी का प्रशिक्षण दिया जा चुका है।

0 comments:

Post a Comment