भरगामा(अररिया),जाप्र : भरगामा प्रखंड के खजूरी बाजार में भवन निर्माण विभाग द्वारा एक बड़े लागत से बनाये जा रहे निर्माणाधीन बाजार शेड के निर्माण के गुणवत्ता को लेकर सवाल उठने लगा है। क्षेत्र के जनप्रतिनधियों संग बुद्धिजीवियों ने गुणवत्ता पर सवालिया निशान लगाते हुए गुणवत्ता में तत्काल सुधार की मांग प्रशासन से की है। मालूम हो कि तकरीबन 14 लाख 56 हजार की ऊपर की लागत से विभाग द्वारा खजूरी बाजार में शेड का निर्माण करवाया जा रहा है। वैसे यह शेड निर्माण प्रारंभ पूर्व ही विवाद का केन्द्र रहा है। जैसा की बताया जा रहा यह शेड बाजार के हाट वाली राजस्व जमीन पर बनायी जानी थी। किंतु बाजार हाट वाली जमीन पर बाजार वासियों का अवैध अतिक्रमण होने तथा अन्य अज्ञात कारणों से बाजार से परे ये शेड नदी किनारे सरकारी सड़क पर बनाने का निर्णय लिया गया। येन केन प्रकारेण यह शेड का निर्माण कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया। हालांकि पूर्व में इस विवादित शेड निर्माण को लेकर जनप्रतिनिधियों संग लोगों द्वारा कई बार प्रखंड विकास पदा. समेत जिलाधिकारी को आवेदन सौंपी गयी।
जैसा की आरोप है कि नतीजा अंतत शून्य ही रहा। इधर निर्माणाधीन बाजार शेड के गुणवत्ता पर एक बार फिर सवाल उठने लगा है। इधर कार्य स्थल पर मौजूद संवेदक ने उक्त आरोप को राजनीतिक से प्रेरित बताया है। जबकि जनप्रतिनिधियों ने स्पष्ट कहा है कि अगर समय रहते गुणवत्ता में सुधार नहीं लाया गया तो उच्चाधिकारी संग अररिया से मांग को लेकर भेंट करेंगे।
0 comments:
Post a Comment