Thursday, December 2, 2010

डा. हरिवंश राय बच्चन की जयंती मनायी

फारबिसगंज(अररिया),हप्र: इंद्रधनुष साहित्य परिषद के तत्वावधान में शनिवार की संध्या कवि डा. हरिवंश राय बच्चन की जयंती समारोहपूर्वक मनायी प्रो. विद्यानारायण ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। मौके पर प्रो. परमेश्वर साह, उमेश प्रसाद वर्मा, जगत नारायण ठाकुर आदि ने बच्चन के जीवनी पर प्रकाश डाला। कर्नल अजीत दत्त ने उनकी रचना क्या भूलूं, क्या याद करूं को अपनी सर्वाधिक पसंदीदा रचना बताया। वहीं उमाकांत दास और हर्ष नारायण दास ने बच्चन की रचित कविता पथ की पहचान तथा जो बीत गयी सो बात गयी का पाठ किया। साहित्य प्रेमी मांगन मिश्र मार्तण्ड ने मधुशाला को सम्मान कलाईयों का काव्यानुवाद बताया तो हेमंत यादव शशि ने कहा कि वे अंग्रेजी के विद्वान होते हुए भी हिंदी के कवि और साहित्यकार थे। समारोह के संयोजक मनोज तिवारी एवं संचालन कर्ता विनोद तिवारी ने बताया कि रविवार को बच्चन जयंती के दूसरे चरण में सेमिनार का आयोजन किया जायेगा।
इस अवसर पर जयकांत झा, फकीरचंद मंडल, कृत्यानंद राय, गोविंद नारायण दास, सूर्यनारायण पटेल, श्री वास सिंह शिवनारायण चौधरी, भुवनेश्वर दास आदि साहित्यकर्मी उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment