Thursday, December 2, 2010
पचास फीसदी वोट लाकर भाजपा प्रत्याशी ने बनाया कीर्तिमान
रानीगंज(अररिया),जाप्र: विधानसभा चुनाव में रानीगंज के नवनिर्वाचित भाजपा विधायक परमानंद ऋषिदेव ने कुल डाले गये 57.9 प्रतिशत (131118) वोटों का लगभग पचास प्रतिशत(65106) मत लाकर भाजपा के लिए एक कीर्तिमान स्थापित किया है। यह रानीगंज विधानसभा में अब तक का भाजपा के लिए सर्वाधिक वोट प्रतिशत है। 1999 के विधानसभा चुनाव में राजद के यमुना राम कुल मतदान(117251) का 44 प्रतिशत(52035) मत प्राप्त किये थे। इस चुनाव में भाजपा के लिए रामजी दास ऋषिदेव 26 प्रतिशत (30365) वोट लाये थे। उसके बाद वर्ष 2005 के विधानसभा चुनाव में कुल 48 प्रतिशत(112930) लोगों ने अपने मत का प्रयोग किया। उस वक्त भाजपा को विजयी श्री दिलाने वाले परमानंद ऋषिदेव ने कुल मतदान का 28 प्रतिशत(31468) वोट लाया था। पुन: इसी वर्ष नवंबर में हुए विधानसभा चुनाव में कुल डाले गये 48 प्रतिशत(107280) मतदान का 32.42 प्रतिशत(34796) वोट लाकर रामजी दास ऋषिदेव भाजपा को दूसरी जीत दिलायी। पुन: वर्ष 2010 में हुए चुनाव में भाजपा के लिए 49.65(65106) मत लाकर परमानंद ने भाजपा के लिए जीत की हैट्रिक लगायी है। वर्ष 2005 में हुए तीनों विधानसभा चुनाव में भाजपा क्रमश: 28 प्रतिशत, 32.42 प्रतिशत एवं 49.65 प्रतिशत मिला जिससे क्षेत्र में भाजपा का जनाधार बढ़ा है। वहीं राजद का जनाधार पूरे बिहार के साथ साथ रानीगंज में भी घटा है। परंतु जिस तेजी से बिहार व अन्य क्षेत्रों में राजद का वोट ग्राफ नीचे गया है उससे रानीगंज की स्थिति बेहतर है। इस चुनाव में राजद ने कुल मतदान का 31.61 प्रतिशत(41456) मत लाकर दूसरे स्थान पर रहा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment