Friday, December 3, 2010

स्थापना दिवस व गणतंत्र दिवस को लेकर बैठक

अररिया, संसू: आगामी जिला स्थापना दिवस एवं गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर बुधवार को डीएम एम सरवणन की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी। बैठक के दौरान 14 जनवरी को मनाया जाने वाला जिला स्थापना दिवस एवं गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाने के लिए एक रणनीति बनायी गयी। बैठक में जिला स्थापना दिवस से पूर्व तमाम अधिकारियों को टास्क दिये गये। डीएम श्री सरवणन ने दोनों एसडीओ को 14 जनवरी से पूर्व शत प्रतिशत विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, विकलांग पेंशन लाभुकों को स्वीकृत करने का निर्देश दिया। वहीं एमडीएम प्रभारी पदाधिकारी को 100 वैसे स्कूल चिंह्ति करने का निर्देश दिया। जहां मध्याह्न भोजन योजना सुचारू रूप से चलता हो। डीएम ने बताया कि ऐसे स्कूल को प्रोत्साहित किया जायेगा
बैठक में वर्ष 2010 में मैट्रिक व इंटर के सफल छात्रों को पुरस्कृत करने का निर्णय लिया गया। बैठक के दौरान यह भी निर्णय लिया गया कि 14 जनवरी से पूर्व प्रत्येक नौ प्रखंड से 100-100 इंदिरा आवास पूर्व निर्माण कर लाभुकों के हवाले किया जायेगा। 14 जनवरी को विकास शिविर भी लगाने पर सर्वसम्मति बनी। मनरेगा योजना के तहत प्रत्येक प्रखंड से 100 मजदूरों को रोजगार स्वीकृत किया जायेगा। बैठक में एडीएम कपिलेश्वर विश्वास, डीडीसी यूके सिंह, सदर एसडीओ डा. विनोद कुमार, ओएसडी संजय कुमार, डीआरडीए निदेशक जफर रकीब, एसडीपीओ मो. कासिम, शिव कुमार झा, डीपीआरओ कुमार सिद्धार्थ, डीएसई अहसन, एडीपीआरओ आदि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment