Friday, December 3, 2010
रामपुर-मोहनपुर में किसान पाठशाला शुरू
अररिया, निप्र: राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत जिला कृषि पदाधिकारी के निर्देशानुसार शुक्रवार को प्रखंडाधीन पंचायत रामपुर-मोहनपुर पूर्वी के मदरसा भवन में तथा पंचायत रामपुर-मोहनपुर पश्चिम स्थित मध्य विद्यालय में किसान पाठशाला की शुरूआत की गयी। छह सप्ताह तक चलने वाले इस फार्म स्कूल में 25-25 किसानों को शामिल किया गया है। गेहूं आधारित उक्त किसान पाठशाला में किसानों केा प्रथम सत्र का प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें प्रशिक्षु कृषकों को बुआई से पूर्व मिट्टी जांच, बेंच मार्क सर्वेक्षण समेकित फसल प्रबंधन आदि विषयों की विस्तृत जानकारी दी गयी। इस मौके पर विषय वस्तु विशेषज्ञ ज्ञान शंकर सिंह, परामर्शी, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन कुमारी रजनी, पाठशाला संचालक मो. मुस्ताक व कमालउद्दीन आदि मौजूद थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment