Friday, December 3, 2010

अज्ञात लोगों ने तोड़े दो सौ पौधे

फारबिसगंज(अररिया),जासं: पेड़ों की अवैध कटाई अब तक वन माफिया के लोगों द्वारा ही कालाबाजारी के लिए किये जाने की बात कही जाती थी। लेकिन इससे इतर कुछ सिरफिरे लोगों द्वारा नये और छोटे पौधों को रातों रात काट दिये जाने का मामला सामने आया है।
फारबिसगंज प्रखंड के मटियारी पंचायत में वृक्षारोपण योजना के तहत लगाये गये सैकड़ों पौधों में करीब 200 छोटे छोटे पौधों को गुरूवार की रात अज्ञात लोगों ने तोड़कर फेंक दिया। पंचायतों में वृक्षारोपण योजना के तहत अलग अलग योजना राशि से विभिन्न सड़कों के किनारे तीन माह पूर्व ही नये पौधे लगाये गये थे। पौधा अभी बड़ा होकर चार पांच फीट हुआ था। मटियार पंचायत के पंचायत सचिव हरेन्द्र कुमार ने पौधों को तोड़कर फेंक दिये जाने को लेकर फारबिसगंज थाना में लिखित आवेदन दिया है। तोड़े गये पौधों को लाकर पुलिस को दिखाया गया। पंचायत क्षेत्र के कोठीहाट नहर से धनपुरा होते हुए हसकोसा जाने वाली सड़क तथा भागकोहलिया जाने वाली सड़क के किनारे योजना के तहत वृक्षारोपण किया गया था। सड़कों के किनारे लगे कदम, आम सहित अन्य प्रजातियों के पौधों को रात के अंधेरे में नष्ट कर दिया गया। पंचायत में कई अन्य सड़कों के किनारे भी वृक्षारोपण किया गया है। इधर पौधों को काटे जाने जाने की शिकायत लेकर थाना पहुंचे पूर्व मुखिया सह वर्तमान में मुखिया के पुत्र प्रदीप देव ने कहा कि इससे गांव को हरा भरा करने के प्रयास को धक्का लगा है। कहा कि इन जगहों पर दोबारा वृक्षारोपण किया जायेगा।

0 comments:

Post a Comment