Friday, December 3, 2010

पंचायत समिति की बैठक में गूंजा आंगनबाड़ी केन्द्रों का मुद्दा

पलासी (अररिया),निसं: प्रखंड मुख्यालय स्थित कृषि भवन में बुधवार को विभिन्न मुद्दों को लेकर गहमागहमी के बीच पंसस की बैठक आहूत की गयी। जिसमें आंगनबाड़ी केन्द्रों के संचालन में अनियमितता व सीडीपीओ के क्रियाकलाप का मुद्दा गूंजता रहा। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख सदानंद यादव ने की। मौके पर बीडीओ अमिताभ, सीओ अरूण कुमार शर्मा, सीडीपीओ सरिता कुमारी, पीओ अनिल कु. दास, कृषि पदा. प्रशांत कुमार, डा. जहांगीर आलम, शाखा प्रबंधक मनोज कुमार गुप्ता, जप सदस्य शब्बीर अहमद, मुखिया मुर्शिद आलम, राम.प्र. चौधरी, हरिहर प्र. यादव, विजय झा, पंसस अबुबकर, मो. इम्तियाज आलम, आदि दर्जनों जनप्रतिनिधि मौजूद थे। वहीं बुधवार को हुई पंसस की बैठक में कई जनप्रतिनधियों के सगे-संबंधी भी देखे गये।
बैठक में आरंभ में कृषि से संबंधित बीज वितरण, ऋण के तहत पंपसेट, थ्रेसर, टै्रक्टर आदि मुद्दों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी। तत्पश्चात बाल विकास परियोजना से संबंधित मुद्दों पर चर्चा आरंभ होते ही जिप सदस्य शब्बीर अहमद, मुखिया मुर्शिद आलम, पंसस अबुबकर, सुलतान अहमद आदि दर्जनों जनप्रतिनिधियों ने आंगनबाड़ी केन्द्र महज कागजों पर चलने, ग्राम सभा द्वारा आंगनबाड़ी के लिए चयनित स्थल पर केन्द्र न चलने, जनप्रतिनिधियों की शिकायत की सीडीपीओ द्वारा अनदेखी करने सहित सीडीपीओ के क्रियाकलाप का मुद्दा बैठक में छाया रहा। इस क्रम में अन्य कल्याणकारी मुद्दों पर भी चर्चा की गयी। इस क्रम में अधिकांश जन प्रतिनिधियों द्वारा आरोप प्रत्यारोप का मुद्दा चलता रहा।

0 comments:

Post a Comment