Thursday, December 2, 2010

एनसीसी दिवस पर कैडेट को दिए गए गीता व कुरान

फारबिसगंज(अररिया),जासं : ली अकादमी प्लस टू उच्च विद्यालय में रविवार को एनसीसी दिवस मनाया गया। एनसीसी कैडेट ने परेड तथा एनसीसी गान एवं राष्ट्रगान के साथ धूमधाम से एनसीसी दिवस मनाया। एनसीसी दिवस के मौके पर विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर ली अकादमी के एनसीसी के द्वितीय वर्ष के कैडेटों के विद्यालय के प्रधानाचार्य यदुनंदन पोद्दार के द्वारा गीता व कुरान की पुस्तक के साथ कलम पुरस्कार के रूप में दिया गया कार्यक्रम का संचालन विद्यालय शिक्षक सह एनसीसी एएनओ राजेश बाल्मिकी ने की।
इससे पूर्व प्रधानाचार्य श्री पौद्दार ने एनसीसी का झंडोत्तोलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की। श्री पोद्दार ने एनसीसी छात्र-छात्राओं को देा व समाज हित में कार्य करने का संदेश देते हुए इन्हें देश का भविष्य बनाया। विद्यालय परिसर में प्रधानाचार्य तथा पूर्व प्रधानाचार्य लक्ष्मीकांत शर्मा के नेतृत्व में नारियल के पेड़ लगाये गये। कार्यक्रम में करीब 70 एनसीसी छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। एनसीसी एएनओ राजेश बाल्मिकी ने बताया कि नवंबर के अंतिम सप्ताह में एनसीसी दिवस बनाये जाने की परंपरा रही है। इसी उपलब्ध में एनसीसी का 63वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस मौके पर विद्यालय में मिठाईयां बांटी गयी। कार्यक्रम में एनसीसी सर्जेट मो. मिराज, कुमार अमृत, तनवीर आलम विकास कुमार झा, नंदनी कुमारी, कंचन कुमार, जेवाए नजर, शमा परवीन, रूबी नाथ, दीक्षा कुमार, आरती कुमारी, भारती कुमारी सहित अन्य कैडेट ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। जबकि कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक तथा कर्मचारियों ने भी अहम भूमिका निभाई।

0 comments:

Post a Comment