Friday, December 3, 2010
चार सूत्री मांगों को लेकर शिक्षक संघ का धरना
अररिया, संवाद सहयोगी: जिला प्राथमिक शिक्षक संघ अररिया ने सोमवार को चार सूत्री मांगों को लेकर जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय परिसर में धरना दिया। संघ के जिलाध्यक्ष अब्दुल कुद्दुस व प्रधान महासचिव राजेन्द्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में आयोजित धरना कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद थे। इनकी मुख्य मांगों में प्रधानाध्यापक एवं स्नातक प्रशिक्षित पदों पर प्रोन्नति, प्रवरण वेतनमान की स्वीकृति, प्रखंड पंचायत, नगर शिक्षकों को नियमित मानदेय भुगतान एवं सेवानिवृत्त शिक्षकों की सेवा नियुक्ति की तिथि से 15 दिनों के अंदर सभी प्रकार की सेवानिवृत्ति का भुगतान करने आदि मांगे शामिल है। अपनी विभिन्न मांगों संबंधित ज्ञापन शिक्षक संघ के शिष्टमंडल ने जिला शिक्षा अधीक्षक के नाम समर्पित किया। धरना कार्यक्रम में अब्दुल रहीम, हाजी अब्दुल गफ्फार, अमर यादव, सज्जाद आलम, मो. आबिद हुसैन, रामपरी देवी, ललिता कुमारी, महमूद आलम, मोजाहिद आलम, गयानंद यादव, गणेश यादव, महमुद नबी, नौशाद आलम, विद्यानंद पासवान, मुरलीधर यादव, इलियास हुसैन, फिरोज आलम, अभिषेक रंजन, अब्दुल मोकीद, सत्काम, संजय कुमार आदि शामिल है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment