Thursday, December 2, 2010

आम लोगों के लिए आशियाने का निर्माण बना सपना

अररिया, संसू: मध्यम वर्गीय व गरीब परिवारों के लिए आशियाने का निर्माण सपना बन गया है। भवन निर्माण सामग्री की आकाश कीमतें मध्यम वर्गीय परिवारों के अरमानों पर बुल्डोजर चला रही है। इस ओर सरकार व उसकी मशीनरी का कोई ध्यान नहीं है। ईट, बालू, छड़ व सीमेंट के दामों में गत एक वर्ष में बेतहाशा वृद्धि हो गयी है। सिर्फ पिछले छह माह में इन चीजों के दामों में डेढ़ गुणा वृद्धि हुई है जिसमें मध्यम वर्गीय व निम्न वर्गीय परिवारों के मकान बनाने के मंसूबों पर पानी फिरता नजर आ रहा है। धूप व बारिश से बचने के लिए लोगों को एक छत की जरूरत होती है। लेकिन सरकारी उदासीनता एवं प्रशासनिक विफलता ने तो मकान निर्माण के सपने पर ग्रहण लगा दिया है। एक ओर राज्य सरकार लगातार दो वित्तीय वर्ष में जमीन खरीद बिक्री निबंधन शुल्क बढ़ा दिया है। वहीं मकान निर्माण में उपयोग होने वाली वस्तुओं के दामों में बेतहाशा वृद्धि से आम लोगों के सपने तार तार कर रहा है। पिछले छह माह की तुलना में वर्तमान समय की दर तालिका पर गौर किया जाये तो साधारण हैसियत वाले लोगों के लिए मकान निर्माण आकाश कुसुम जैसा प्रतीत होता है। जबकि जिले के ग्रामीण एवं शहरी इलाकों में ईट भट्टा, बालू व गिट्टी तथा सीमेंट की दुकानें कुकुरमुत्तों की तरह खुल चुकी है। लेकिन दाम घटने की बजाय बढ़ती ही जा रही है। तालिका से स्पष्ट होता है कि भवन निर्माण सामग्री के बढ़ रहे कीमतों को रोकने के लिए न तो सरकार के पास कोई योजना है और न ही प्रशासन के बस की बात।
दर तालिका।
छह माह पूर्व का दर
छड़ प्रति क्विंटल 3400 रूपये वर्तमान दर 4800
ईट प्रति हजार 2700 वर्तमान 4600 सीमेंट प्रति बोरा 250 वर्तमान 325, बालू प्रति ट्रेलर 1900 वर्तमान दर 2500, फाइवेट चिप्स प्रति ट्रेलर 2900 वर्तमान दर 4000 हाफ इंच चिप्स 3100 वर्तमान दर 3600 रूपये।

0 comments:

Post a Comment