Friday, December 3, 2010

डीएओ को लाइसेंसधारी खाद फैक्ट्रियों की जानकारी नहीं

फारबिसगंज(अररिया),जासं: शहर में जब्त किये गये एक ट्रक खाद तथा हिमालय एग्रो केमिकल्स प्राइवेट लिमिटेड में फैक्ट्री सह गोदाम में अधिकारियों द्वारा सील कर देने की घटना से शहर के खाद व्यवसायियों में हड़कंप मच गया। पूरे मामले में कृषि विभाग के अधिकारियों की उदासीनता एक बार फिर सामने आ गयी। डीएओ को यह जानकारी तक नहीं है कि जिला में चल रहे फैक्ट्री के पास वैध लाइसेंस है भी या नहीं। हिमालय एग्रो के मामले में यही बात सामने आई। डीएओ बैद्यनाथ यादव ने कहा कि फैक्ट्री का लाइसेंस पूर्व मे रद्द कर दिया गया और बाद में एक उच्चस्तरीय बोर्ड द्वारा रद्द की कार्रवाई को निरस्त कर दिया गया। डीएओ स्पष्ट नहीं कर सके कि हिमालय एग्रो के पास वैद्य लाइसेंस वर्तमान में है कि नहीं। ऐसी स्थिति में या तो फैक्ट्री के द्वारा सरकारी निर्देश की धज्जियां उड़ाई गयी और अधिकारी मौन रहे या फिर फैक्ट्री और प्रतिष्ठान को बेवजह परेशान किया गया। कृषि विभाग के अधिकारी गण पूरे मामले को वरीय अधिकारियों पर फेक कर पल्ला झाड़ लिया है।

0 comments:

Post a Comment