Thursday, December 2, 2010

बाबा रामदेव का आगमन नौ को, तैयारी जोरों पर

अररिया, जागरण प्रतिनिधि: योगगुरु बाबा रामदेव के आगामी नौ दिसंबर को अररिया आगमन को ले चहल पहल तेज होती जा रही है। बाबा के कार्यक्रम की सफलता को ले पतंजलि योग समिति के तत्वावधान में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। यह जानकारी समिति के जिला अध्यक्ष प्रो. कमल नारायण यादव ने दी।
उन्होंने बताया कि बाबा रामदेव आगामी नौ दिसंबर को अररिया जिले के भ्रमण पर आ रहे हैं। इस दौरान मुख्य कार्यक्रम शिवपुरी मुहल्ले में बिजली आफिस के बगल में होगा। जहां बाबा सुबह पांच बजे से साढ़े सात बजे तक योग प्रशिक्षण देंगे। पुन: दस से ग्यारह के बीच कार्यकर्ता बैठक के बाद एक बजे से फारबिसगंज के द्विजदेनी मैदान में बाबा रामदेव द्वारा योग प्रशिक्षण व व्याख्यान दिया जायेगा। दिन के अंतिम कार्यक्रम में भाग लेने बाबा रानीगंज पहुंचेंगे तथा चार बजे से साढ़े पांच बजे संध्या तक लालजी उच्च विद्यालय प्रांगण में आयोजित समारोह में हिस्सा लेंगे।
प्रो यादव ने बताया कि बाबा के कार्यक्रम की सफलता को ले उनकी अध्यक्षता में शुक्रवार को स्थानीय ठाकुरबाड़ी परिसर में योग समिति की बैठक आयोजित की गयी, जिसमें प्रदेश प्रतिनिधि अरुणेश जी तथा मंडल प्रभारी डा. संजीव कुमार उपस्थित थे।
इस अवसर पर विभिन्न समितियों का गठन किया गया।
उन्होंने बताया कि बैठक में लिये गये निर्णय के मुताबिक रुपेश रंजन शिविर स्थ्ज्ञल प्रभारी, ओमप्रकाश सोनू भोजन प्रभारी, राजेश कुमार मीडिया प्रभारी, विवेकानंद जी आवास प्रभारी, सुरेंद्र झा परिवहन प्रभारी, प्रो. महेंद्र प्रताप सिंह सुरक्षा प्रभारी, प्रो. शैलेंद्र झा पार्किंग प्रभारी बनाये गये हैं।

0 comments:

Post a Comment