Friday, December 3, 2010
मनरेगा: 32 सौ योजनाओं में से मात्र 330 हुई पूर्ण
अररिया, संसू: मनरेगा क्रियान्वयन को लेकर जिला प्रशासन के तेवर सख्त हो गये हैं। अनियमितता की शिकायत होने पर डीएम स्वयं अपनी देखरेख में जांच करवाते हैं। इतना हीं नहीं निठल्ले पीओ व पीआरएस को पुलिस के हवाले भी किया जाता है। इतना सब कुछ होने के बाद भी मनरेगा लक्ष्य से कोसों दूर है। वित्तीय वर्ष 10-11 के आठ माह बीत गये लेकिन ली गयी योजनाओं में अब तक मात्र 10 फीसदी योजना ही पूर्ण हो पायी है। नवंबर माह का ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव को भेजे गये रिपोर्ट के अनुसार इस वर्ष में 3265 योजना ली गयी थी। लेकिन अब तक सिर्फ 330 मनरेगा योजना ही पूर्ण हो पायी है। इस योजना में डीआरडीए को 2675 लाख की भारी भरकम राशि प्राप्त है, जिसमें 1967 लाख रूपये योजना क्रियान्वयन के लिए आवंटित की गयी है। रिपोर्ट के अनुसार 11.02 लाख मानव दिवस सृजित हुए हैं तथा 380372 मजदूरों को जॉब कार्ड निर्गत किया जा चुका है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment