Thursday, December 2, 2010
किसानों को दी गयी फसल में रोग से बचाव की जानकारी
फारबिसगंज(अररिया),जासं: फसल को विभिन्न प्रकार के रोगों से बचाव के लिए कृषि विभाग द्वारा फारबिसगंज सहित विभिन्न प्रखंडों में बीज टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार को फारबिसगंज तथा नरपतगंज प्रखंडों में बीज टीकाकरण अभियान चलाया गया। शुक्रवार को कृषि विभाग की टीम कुर्साकाटा में अभियान चलाया। बीज टीकाकरण अभियान के तहत किसानों को बीच को रोग से बचाव के लिए उपचार की विधि बतायी जाती है। दल के सदस्यों के द्वारा पंचायतों में जाकर किसानों को बीजोपचार की विधि बतायी जाती है। टीम के नेतृत्वकर्ता सह क्षेत्र परिचालक फारबिसगंज के रंजीत कुमार ने बीज टीकाकरण अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि सीड ट्रीटमेंट ड्रम में बीज को डाल दिया जाता है। दवा तथा पानी का कुछ अंश मिलाकर घुमाया जाता है। इस बीज उपचार से फसल को मिट्टी जनित रोगों से मुक्ति मिलती है। किसानों को अभियान के तहत ट्राइकोडर्मा, जैसी दवाएं पचास फीसदी सरकारी अनुदान पर दिये जाने का प्रावधान है। प्रथम चरण के तहत बीज टीकाकरण अभियान विभिन्न प्रखंडों में 25 नवंबर से 03 दिसंबर तक अलग अलग तिथियों में चलाया जा रहा है। पंचायतों में भ्रमण करने वाले विभाग के दल में रंजीत कुमार के अलावा पौध संरक्षक मो. मतीन तथ सदानंद पासवान शामिल थे। हालांकि अभियान को लेकर गांवों में विभाग द्वारा समय पर विस्तृत जानकारी नहीं देने से अधिकांश किसान इसका लाभ लेने से वंचित रह गये है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment