Friday, December 3, 2010

बीएसएनएल: हड़ताल से संचार सेवा चरमराई

फारबिसगंज(अररिया),जासं: बीएसएनएल अधिकारियों व कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से गुरूवार को दूसरे दिन संचार सेवा बुरी तरह प्रभावित हुई। दूरसंचार एक्सक्यूटिव तथा नान एक्सक्यूटिव एसोसिएशन ने अपने राष्ट्रव्यापी आंदोलन को लेकर तीन दिवसीय हड़ताल के दूसरे दिन गुरूवार को भी हड़ताल पर रहे। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर फारबिसगंज बीएसएनएल कर्मचारी अपने को अलग रखा। हड़ताल के कारण बीएसएनएल मोबाइल तथा टेलीफोन सेवा बुरी तरह प्रभावित रहा। जिससे मोबाइल उपभोक्ता परेशान थे। हड़ताल को लेकर बीएसएनएल कार्यालय परिसर में धरना पर बैठे दूरसंचार कर्मचारियों ने अपनी मांगों के समर्थन में नारे लगाये। केंद्र सरकार पर शोषण एवं दोहन करने का आरोप लगाया। यूनियन के ग्यारह सूत्री मांगों में बीएसएनएल द्वारा 3 जी एवं बीडब्लू ए स्पेक्ट्रम चार्ज के विरूद्ध जमा 13500 करोड़ रूपये की वापसी, एक जनवरी 2007 से 78.2 फीसदी आडीए वेतन में जोड़ना, आईटीएस गु्रप ए, बीएसएनएल में अविलंब समायोजन, बीएसएनएल का विनिवेश नहीं, मोबाइल यंत्र की अविलंब आपूर्ति, दोष रहित सीडीआर को लागू रखना सहित अन्य मांगें शामिल है। धरना पर बैठे कर्मचारियों में कंचन कुमार विश्वास, शंकर साह, विनोद बाल्मिकी, चंद्रमा राम, वीरेन्द्र झा, दीनानाथ मंडल, महानंद मंडल, अरूण कुमार शुक्ला, धर्मेन्द्र शर्मा, जे. दास, मंदाकिनी देवी, एके साह, नलिन कुमार, सेवानिवृत कर्मचारी जंगल शर्मा, छट्ठु लाल प्रसाद, एम पाठक सहित कई कर्मचारी शामिल थे।

0 comments:

Post a Comment